सिस्टम के मुंह पर तमाचा मारने वाले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन जारी!
By tvlnews
June 6, 2025

एसडीएम के साथ अधिवक्ताओं की हाथापाई का मामला पकड़ रहा है तूल!
कल एसडीएम की तहरीर पर तीन अधिवक्ताओं पर दर्ज हुआ था FIR !
आज हरैया तहसील परिसर में लेखपाल संघ तीनों अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन !
लेखपाल संघ के अध्यक्ष के अनुसार जब तक दोषी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक तहसील का कार्य रहेगा ठप!
शासन प्रशासन को ताख पर रखते हैं हरैया तहसील के आरोपी अधिवक्ता-भूल गए जॉइटमजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को!
मामला हरैया तहसील में कल एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच झड़प को लेकर है
रिपोर्ट – वेदप्रकाश चौधरी
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
