Time:
Login Register

बस्ती में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला!

By tvlnews October 9, 2025
बस्ती में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला!

संत कबीर नगर की बेटी की ससुराल में रहस्यमय मौत, 6 पर FIR दर्ज


संत कबीर नगर की 24 वर्षीय अदिति त्रिपाठी की ससुराल बानपुर (थाना लालगंज) में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। 


दो वर्ष पूर्व सुनील पांडे से हुई थी अदिति की शादी।


5 सितंबर को पति ने मायके वालों को तबीयत बिगड़ने की दी सूचना, परिजन पहुंचे तो बेटी मिल मृत।


पिता दिलीप मणि त्रिपाठी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सुनील पांडे, ससुर कपिल देव, सास विद्यावती, जेठ अनिल, जेठानी अरीमा और देवर अंकित पांडे के खिलाफ थाना कोतवाली में दर्ज कराई FIR 


पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 259/25 में धारा 85, 80(2) BNS और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शव का कराया पोस्टमार्टम।


रिपोर्ट – वेदप्रकाश चौधरी 

Powered by Froala Editor

You May Also Like