दामाद को भा गई सास, पत्नी की हत्या कर दी
By kdpatel11111986@gmail.com
October 10, 2025

कासगंज, उत्तर प्रदेश।
जनपद कासगंज से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक दामाद ने सास से अवैध संबंधों के चलते अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान शिवानी (24) के रूप में हुई है, जिसकी लाश उसके ससुराल के बरामदे में पड़ी मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवानी की शादी वर्ष 2018 में प्रमोद नामक युवक से हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही प्रमोद का झुकाव अपनी सास की ओर हो गया और उन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। इस रिश्ते के चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं होती थीं।
मामला तब गंभीर हो गया जब 5 अक्टूबर को शिवानी का शव उसके ससुराल के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका के पिता नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति प्रमोद ने की है। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस को प्रमोद और अपनी पत्नी (यानी शिवानी की मां) की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी सौंपी हैं, जो इस अवैध रिश्ते की पुष्टि करती हैं।
पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
एसपी कासगंज का बयान
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
बच्चों का भविष्य अधर में
इस घटना से दो मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। एक तरफ मां की हत्या हो चुकी है, दूसरी ओर पिता पर गंभीर आरोप हैं।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

बस्ती में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला!

सरकारी लापरवाही की हद! कुदरहा PHC में दोपहर 12 बजे तक लैब बंद, मरीज परेशान

Buy YouTube Watch Hours Monetize Your Channel in 2025 | 100% Non Drop

How to Buy Telegram Members Safely (2025 Guide)

Buy YouTube Subscribers in India | Real Subscribers & Monetization Growth 2025
