शाहीन परवीन को मिला मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड
By tvlnews
May 13, 2025

मुंबई (अनिल बेदाग) : मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन को थाईलैंड के पटाया, बैंकॉक में अर्थ टू स्काई प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड और क्राउन से सम्मानित किया गया है। मिस्टर, मिसेज और मिस 2025 इंटरनेशनल रैम्प एंड फैशन शो का आयोजन थाईलैंड में किया गया। इस शो की विजेता रही शाहीन परवीन। इस फैशन शो के ऑर्गनाइज़र पार्थ कोटक और सुनीता बावा हैं। सबसे पहले भारत में शो ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें कई मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इस रैम्प और फैशन शो में कई राउंड हुआ लगभग हफ्ते भर चले इस शो की विजेता शाहीन परवीन रही। इस शो में चयन के बाद लगभग चौदह फाइनलिस्ट को थाईलैंड भेजा गया। वहाँ भी फैशन शो तीन चार राउंड में हुआ और मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया 2025 का खिताब शाहीन परवीन को मिला।
शाहीन ने इस शो के दौरान अपना अनुभव बताया कि यह शानदार फैशन शो रहा। यह इनका पहला फैशन शो रहा जो इतने बड़े लेवल पर हुआ। शाहीन ने आगे बताया कि ऑर्गनाइज़र पार्थ कोटक, सुनीता बावा और उनकी टीम सहित उनके को-मॉडल का सहयोग उन्हें मिला। इस फैशन शो का हिस्सा बनना बेहद सुखद और मनोरंजक रहा। आपको बता दें कि इससे पहले वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में शाहीन सम्मानित हो चुकी हैं। इस अवार्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल का अवार्ड मिला। शाहीन म्यूजिक वीडियो और सीरीज में काम करने वाली हैं। उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया है जिसमें तनिष्क ज्वेलरी, साड़ी, ज्वेलरी, घरेलू सामान और कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन शामिल हैं। शाहीन ने अपने कैरियर की शुरुआत कोलकाता से बतौर मॉडल के रूप में किया। हुनर और अनुभव के साथ उन्हें इंडस्ट्री में आने का मौका मिला।
शाहीन परवीन बिहार की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। उसके बाद वह झारखंड चली आयी। शादी के पश्चात वह कोलकाता आकर रहने लगी और अपनी आगे की शिक्षा भी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया और प्रैक्टिस भी की लेकिन उनका मन अभिनय के सागर में ही गोते खा रहा था। उनके परिवार ने उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी पूरी सहायता की। शाहीन परवीन को जिम, योगा, कुकिंग, ट्रैवलिंग पसंद है। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान उसके फेवरेट अभिनेता हैं। तो वहीं अभिनेत्री काजोल का अभिनय उन्हें पसंद है। शाहीन परवीन कहती हैं कि अगर आप में हुनर और लगन है तो उम्र और समय आपका रास्ता नहीं रोक सकते। आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी। सपने देखो और उसे पूरा करने का हौसला रखो। शाहीन ने बताया कि उसे भी अपनी मंजिल पाने के लिए कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपनी मंजिल की ओर पहला कदम रखने में सफल रही।
You May Also Like

Hire Dedicated UI-UX Design Partner in Lucknow

लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को रूधौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती जिले के बेइली स्थित जयपुरिया स्कूल की छात्रा रिया ने जीता नेशनल अवार्ड, गोवा में होंगी सम्मानित

15 Best Doctors For Skin Cancer Treatment In Hyderabad (2025 Guide)

FASTag एनुअल पास योजना की घोषणा, ₹3000 में मिलेगा पूरे साल 200 बार टोल पार करने का मौका
