संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, जल्दबाजी में दफनाने से गहराया रहस्य | पुलिस ने शुरू की जांच

लालगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकिया के पलहिया गांव में रविवार देर रात 20 वर्षीय उजमा, पुत्री निसार अहमद, की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों ने सोमवार तड़के शव को संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सोनहन कब्रिस्तान में जल्दबाजी में दफना दिया। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर युवती की हत्या की आशंकाएं जताई जाने लगीं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह, लालगंज थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय और कुदरहा चौकी प्रभारी रामानंद सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतका की मां फरजाना खातून और 16 वर्षीय भाई मोहम्मद सुबहान से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि उजमा पिछले एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थी और स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर इलाज कर रही थी। उनका दावा है कि रविवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर शव को जल्दी से दफना दिया।
जांच में मृतका की मां ने बताया कि उजमा के पंजाब के एक युवक से दो साल से सोशल मीडिया के जरिए प्रेम संबंध थे। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक के अलग बिरादरी से होने के कारण परिवार इसके खिलाफ था। इस बात को लेकर घर में अक्सर तनाव रहता था। मां ने आशंका जताई कि इसी मानसिक तनाव के चलते उजमा ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उजमा के पिता निसार अहमद और दो भाई सऊदी अरब में काम करते हैं। घर पर मां और छोटा भाई ही रहते थे। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और वे ससुराल में हैं। क्षेत्राधिकारी रुधौली शर्मा सिंह ने बताया कि चूंकि कब्रिस्तान संत कबीर नगर जिले में है, इसलिए शव को निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिलते ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिससे मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
