विराट और अनुष्का लेकर आए हैं सरप्राइज़ का सुपर डोज़!
By tvlnews
July 4, 2025

मुंबई (अनिल बेदाग) : दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक विराट और अनुष्का अब दुबई के साथ अपने पहले डेस्टिनेशन कैंपेन में नज़र आ रहे हैं, जिसका नाम है “दुबई, रेडी फॉर ए सरप्राइज़”
इस कैंपेन में दोनों एक-दूसरे को दुबई के ऐसे-ऐसे एक्सपीरियंस से सरप्राइज़ करते हैं, जो इस शहर की इंटेंस, इमोशनल और इंस्पायरिंग साइड को सामने लाते हैं। मतलब, ये कोई टिपिकल ट्रैवल वीडियो नहीं है, ये है यादों से भरी एक खूबसूरत जर्नी।
कभी एडवेंचर, कभी सुकून
इस फिल्म में विराट और अनुष्का कभी दुबई की स्काई-इन्फिनिटी पूल में रिलैक्स करते नज़र आते हैं, तो कभी ओ बीच क्लब की मस्ती में खो जाते हैं। उनका कहना है कि दुबई हमेशा कुछ नया देता है – और हर बार उतना ही अपना लगता है।
विराट कोहली बोले, “इस कैंपेन ने हमें दुबई का एक बिल्कुल नया चेहरा दिखाया। हर बार कुछ अनएक्सपेक्टेड मिलता है – फ्लेवर्स, मूड, एनर्जी – सब कुछ फ्रेश और फेमिलियर का परफेक्ट बैलेंस।”
अनुष्का शर्मा कहती हैं, “दुबई हमारे लिए हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार ये बहुत पर्सनल हो गया। बिना किसी प्लानिंग के मिली खुशियाँ, छोटे-छोटे पल, वो सुकून... ये सब इस सफर को यादगार बना गए।”
दुबई बना दिल से कनेक्टेड डेस्टिनेशन, दुबई टूरिज़्म के सीईओ इस्सम काज़िम कहते हैं, “विराट और अनुष्का का जुड़ाव दुबई के साथ बहुत ऑर्गैनिक है। उनका चार्म, ईमानदारी और ऑडियंस से कनेक्ट करने की ताक़त इस कैंपेन को खास बनाती है। भारत हमारे लिए एक बेहद अहम मार्केट है, और ऐसे पार्टनरशिप्स से हमारी कहानी लोगों के दिल तक पहुंचती है।”
यह कैंपेन सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि एक 360 डिग्री एंटरटेनमेंट पैकेज है जिसमें सोशल मीडिया, डिजिटल एक्टिवेशन और ढेर सारे सरप्राइज़ हैं। और यह तो बस शुरुआत है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मुंबई में सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 41वें संस्करण का उद्घाटन

आमिर खान की तारीफ़ सुनकर भावनाओं में बह गए टाइगर श्रॉफ

4 अगस्त को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम खोलेगी पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड

ऑस्कर-योग्य ‘शेमलेस’ की टीम की वापसी

मानुषी छिल्लर का साड़ी और सनग्लासेस लुक बना मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट
