Time:
Login Register

संजय दत्त के जन्मदिन पर बोले आदित्य धर – ‘आपने दुरंधर में जो किया है, वह कमाल है’

By tvlnews July 29, 2025
संजय दत्त के जन्मदिन पर बोले आदित्य धर – ‘आपने दुरंधर में जो किया है, वह कमाल है’

निर्देशक आदित्य धर ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘धुरंधर ’ के सेट से एक बीहाइंड-द-सीन्स तस्वीर साझा की और इसके साथ दिग्गज अभिनेता के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा।


उन्होंने लिखा: "जन्मदिन की शुभकामनाएं बाबा!! 🔥 आप ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह आग हैं। ‘दुरंधर’ में आपने जो पागलपन मचाया है, उसे दुनिया को दिखाने का अब इंतज़ार नहीं हो रहा। आपको अपनी ज़िंदगी में पाकर खुद को धन्य मानता हूं। लव यू सर! ❤️ चीयर्स!! 🤗"


हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की पहली झलक में संजय दत्त का दमदार और खौफनाक लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया। उनकी तीखी नज़रें, रफ-टफ लुक और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस ने एक बार फिर साबित किया कि वो असली पावरहाउस परफॉर्मर हैं। इस किरदार में संजय दत्त पूरी तरह से ढलते हुए नज़र आ रहे हैं — एक ऐसा किरदार जो डरावना भी है और यादगार भी।


जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है आदित्य धर ने। फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं।


‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Powered by Froala Editor

You May Also Like