Time:
Login Register

अपनी गायकी की झलक दिखाकर अनीत पड्डा ने किया धमाका

By tvlnews August 25, 2025
अपनी गायकी की झलक दिखाकर अनीत पड्डा ने किया धमाका
मुंबई (अनिल बेदाग) : अनीत पड्डा एक मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। उन्होंने सैयारा में अपनी शानदार अभिनय कला से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबका दिल जीत लिया है। लेकिन कल रात उन्होंने अपनी गायकी की झलक दिखाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

सैयारा में अनीत वाणी बत्रा का किरदार निभाया हैं और उन्होंने कल रात एक अनप्लग्ड वर्ज़न अपलोड किया, जिसमें वाणी ने कृष कपूर (अहान पांडे द्वारा निभाया गया किरदार) के लिए लिखी अपनी कविता सैयारा गाई। जाहिर है, इंटरनेट इस पर शांत कैसे रहता! सुबह तक यह वीडियो 7.8 मिलियन व्यूज़, 8.71 लाख लाइक्स, 14.3 हज़ार कमेंट्स और लगभग 48 हज़ार शेयर्स के साथ सोशल मीडिया पर छा गया।

अनीत द्वारा अपलोड किया गया वीडियो यहां देखें:
https://www.instagram.com/reel/DNvX3KZ5OMS/?igsh=MTRobTk1amVkc3ZqMw==

Powered by Froala Editor

You May Also Like