Time:
Login Register

Azadi Ka Amrit Mahotsav: 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर 'पब्लिक कान्वेंट स्कूल असनहरा, बस्ती ' में किया गया ध्वजारोहण

By tvlnews August 15, 2022 0 Views
Azadi Ka Amrit Mahotsav: 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर 'पब्लिक कान्वेंट स्कूल असनहरा, बस्ती ' में किया गया ध्वजारोहण

बस्ती: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही 'हर घर तिरंगा' अभियान भी जारी है. स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर पब्लिक कान्वेंट स्कूल में किया गया ध्वजारोहण , राष्ट्रगान के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे विद्यालय के संचालक राम बहाल चौधरी , संस्थापक सौकत अली सिद्दीकी , प्रधानाचार्य पवन कुमार,  शिक्षकगण  और अतिथिगण मौजूद रहे। सभी ने अपने भाषण में देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।




आज देश आजादी का 76वां  दिवस मना रहा है इस अवसर पर संस्थापक महोदय ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष करने वाले महात्मा गाँधी ,  पं. जवाहरलाल नेहरू , बाबासाहेब अंबेडकर,सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आज़ाद, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद आदि महापुरुषो के बारे में बताया







इस अवसर में हमारे अतिथिगण अकरमुद्दीन ( प्रधान पंडरिया) , शुभकरन आर्य ( प्रधान बेलसर) , संतोष चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, दिलीप चौधरी , तिलोकि चौधरी , मौर्य , अनिल कुमार , संतोष दिवाकर , रामचरन मौर्य , ड??? रमेश कुमार, महेंद्र यादव , पल्ले खान आदि मौजूद रहे।


Share:

You May Also Like