Time:
Login Register

बस्ती: लापता युवक का बाइक व कपड़ा पुल के पास मिला, सरयू में कूदने की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी

By tvlnews July 27, 2025
बस्ती: लापता युवक का बाइक व कपड़ा पुल के पास मिला, सरयू में कूदने की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी

कलवारी (बस्ती)। कलवारी थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सुअरहा गांव निवासी 27 वर्षीय हर्षित मिश्र शनिवार शाम से लापता थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद रविवार सुबह उनकी बाइक, कपड़े और बैग कलवारी-टांडा पुल के पास मिले, जिससे सरयू नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है।


स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


इधर जैसे ही परिजनों को घटनास्थल की जानकारी मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे, और उनकी हालत देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।


घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर पुल के पास जमा हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम युवक की तलाश में लगातार प्रयासरत है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like