बस्ती जिले से बड़ी खबर फिर गरजा ‘ऑपरेशन लंगड़ा’! - 50 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया
बस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के नेतृत्व में चल रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का बड़ा असर एक बार फिर दिखा है। शनिवार को एसओजी/स्वाट टीम और छावनी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹50,000 का इनामी अपराधी सद्दाम मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया।
घटना अर्जुनपुर बांधे (थाना छावनी क्षेत्र) की है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सद्दाम घायल होकर गिर पड़ा। मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार, सद्दाम गोंडा जनपद का निवासी है और उस पर लूट, चोरी और रंगदारी जैसे कई गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह बस्ती पुलिस की वांछित सूची में शामिल था।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का मकसद सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसना और अपराधमुक्त वातावरण बनाना है।
उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Powered by Froala Editor
