बस्ती: रामजानकी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक रेफर
कुदरहा (बस्ती): लालगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के पास रामजानकी मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुदरहा से घर जा रहे दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुँचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, कल्यानपुर गांव निवासी शंकर और रंगीलाल कुदरहा बाजार से घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धनघटा थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी शैलेंद्र, जो कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में रिश्तेदारों के घर से लौट रहे थे, उनकी बाइक पीछे से टकरा गई।
हादसे में तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी कुदरहा उपनिरीक्षक महेश शर्मा मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को सीएचसी भेजा गया था, जहाँ से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Powered by Froala Editor
