Basti News: रामजानकी मार्ग पर हादसा — दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर
By kdpatel11111986@gmail.com
October 29, 2025
बस्ती जिले के कुदरहा क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर कल्याणपुर के पास बुधवार शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मछलीगांव निवासी शैलेंद्र कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव से रिश्तेदारी से लौट रहे थे। उसी समय कल्याणपुर के निवासी शंकर, रंगीलाल और ज्ञानी सड़क पार करते हुए घर की ओर जा रहे थे। तभी दोनों मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से कुदरहा सीएचसी भेजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Powered by Froala Editor
