Time:
Login Register

ब्रेकिंग: परसा जाफर में 29 अवैध दुकानों पर बस्ती विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई!

By tvlnews November 3, 2025
ब्रेकिंग: परसा जाफर में 29 अवैध दुकानों पर बस्ती विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई!

बस्ती: जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के कार्यभार संभालने के बाद बस्ती जिले में लगातार सख्त प्रशासनिक कार्रवाईयों का दौर जारी है। ताज़ा मामला बस्ती विकास प्राधिकरण (BDA) से जुड़ा है।


आज एनएच-27 स्थित परसा जाफर क्षेत्र में मोहम्मद हुसैन के स्वामित्व वाली इमारत के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बनी 29 अवैध दुकानों को BDA टीम ने सील कर दिया।


सूत्रों के अनुसार, इन दुकानों का नक्शा पास नहीं कराया गया था और निर्माण शुल्क भी जमा नहीं किया गया था। जिलाधिकारी को जब इस अवैध निर्माण की शिकायत मिली, तो एक्सियन हरिओम गुप्ता के नेतृत्व में बीडीए व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।


इस कार्रवाई से शहर के कारोबारियों और बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि प्रशासन जल्द ही अन्य अवैध निर्माणों पर भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like