Time:
Login Register

लालगंज क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, हाथ पर बने टैटू से हुई शिनाख्त

By tvlnews November 2, 2025
लालगंज क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, हाथ पर बने टैटू से हुई शिनाख्त

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा–लालगंज मार्ग पर स्थित जिभियांव चौराहे के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। सड़क पर टहल रहे एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। लगभग 30–32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे मिला, जिसने नीली पैंट और आसमानी रंग की शर्ट पहनी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।पहचान के प्रयास में पुलिस को पहले कठिनाई हुई, लेकिन उसके हाथ पर बने टैटू से पहचान संभव हो सकी। मृतक के दाहिने हाथ पर “Sonu Yadav” और बाएं हाथ पर “Kanchan” नाम अंग्रेजी में गुदे हुए थे। इन निशानों के आधार पर मृतक की पहचान सोनू यादव पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती, उम्र लगभग 32 वर्ष, के रूप में की गई।


परिजनों के अनुसार, सोनू रात में शराब की दुकान पर अपनी मोटरसाइकिल से गया था, जहां से लौटते समय वह सड़क किनारे टहल रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने शव की औपचारिक पहचान की पुष्टि की है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like