हाईकोर्ट के आदेश पर सपा नेता इरशाद अहमद के मकान पर चला बुलडोजर

बस्ती। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद के मदारपुर गांव स्थित मकान पर सोमवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर की गई, जिसमें गाटा संख्या 373 और 374 को बंजर भूमि घोषित करते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे।
प्रशासन के अनुसार, गाटा संख्या 373 व 374 राजस्व अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज है, जिस पर इरशाद अहमद द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया गया था। मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में लंबित थी, जहां से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा हटाने की कार्यवाही की।
नायब तहसीलदार स्वाति सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जामुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान सपा नेता इरशाद अहमद अपने परिवार के साथ अजमेर में मौजूद थे।
नेता ने लगाया पक्षपात का आरोप
इस कार्रवाई को लेकर सपा नेता इरशाद अहमद ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो कोई विधिवत नोटिस मिला और न ही उनकी अपील पर सुनवाई की गई। उन्होंने दावा किया कि मकान में एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान नष्ट हो गया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गाटा संख्या 372, 373, 374, 375 और 376 पर अन्य लोगों द्वारा भी अवैध निर्माण किया गया है, लेकिन निशाना सिर्फ उन्हें बनाया गया क्योंकि वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।
इरशाद अहमद ने पूरी कार्रवाई को राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया और कहा कि वे इस मामले को पुनः न्यायालय में ले जाएंगे।
प्रशासन ने दी सफाई
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि उसी दिन जिले के तीन अन्य स्थानों पर भी अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया राजस्व व विधिक नियमों के अंतर्गत पूरी की है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

शिवानी सिंह और रिया प्रजापति का लोकगीत 'रोपनिया हमसे नाही होई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

दिया मुखर्जी और राजनंदनी का लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

स्वच्छ डीप लिड इंस्टॉलेशन के साथ ‘क्लीन किचन प्रॉमिस’ को किया साकार

परंपरा, सुंदरता और शिल्प कौशल का प्रतीक होगा पीएनजी ज्वेलर्स का मंगलसूत्र महोत्सव

फ़िल्म निशांची का धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़
