ट्रक ड्राइवर ही निकला 'ट्रक व सरिया' चोरी का मास्टरमाइंड: सरिया लदा ट्रक उड़ीसा से लखनऊ लेकर जाना था, गोंडा में बेचकर रच दी थी चोरी की साजिश

गोंडा: लखनऊ के व्यापारी का ट्रक व सरिया चोरी का मास्टरमाइंड का ट्रक चालक ही निकला। वह रातों-रात लखपति बनने की फिराक में लोहे का सरिया लदा ट्रक व उसके माल को खपाकर की साजिश रची थी। जिसका पर्दाफाश गोण्डा पुलिस ने कर दिया। गोण्डा पुलिस ने ट्रक व सरिया चोरी मामले में ट्रक ड्राइवर व चोरी की सरिया खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर चोरी की सरिया व ट्रक को बरामद कर लिया।
गोण्डा निवासी ट्रक चालक हफीज ने सरिया सीमेंट की दुकान कर रहे कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा निवासी दुकानदार के यहां बिक्री कर दिया था| थाना वजीरगंज व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सरिया खरीदने वाले दुकानदार अशोक प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।दुकानदार के पास से बेचे गए 12 टन सरिया के अलावा ट्रक, बिक्री का 2 लाख रू नगद बरामद किया गया है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा के ग्रामीणों ने बताया सुबह करीब 4 बजे भारी संख्या में पुलिस पहुंची और दुकान के साथ दुकानदार के मकान को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने घर के अंदर सो रहे दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दुकान पर रखी चोरी की सरिया भी वाहन पर लदवाकर उठा ले गई।
पुलिस के मुताबिक,''दिनांक 08.02.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा की जा रही जनसुनवाई में उपस्थित होकर लखनऊ के एक बड़े व्यापारी राजेश ट्रेडर्स ऐसबाग लखनऊ के मालिक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि उनके फर्म द्वारा उडीसा से 17 टन सरिया ट्रक के माध्यम से मंगवाया था। जिसका की पूरा पेमेन्ट कर दिया गया था। 27 जनवरी को ट्रक उडीसा से चला था, 01 फरवरी को ड्राइवर जो कि गोण्डा का रहने वाला था के द्वारा व्यापारी को ट्रक व सरिया चोरी हो जाने के बारे में बताया गया एवं | इस सम्बन्ध में जनपद अयोध्या में शिकायती प्रार्थना पत्र देना भी बताया गया।
लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क किया गया। लखनऊ पुलिस के द्वारा व्यापारी को गोण्डा पुलिस से सम्पर्क करने के लिए बताया गया जिसपर व्यापारी आकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा को पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया|प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा प्रथम दृष्टया ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल थाना वजीरगंज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया साथ ही व्यापारी के साथ घटित घटना के खुलासे के लिए 03 टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने बताया,''उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मात्र 12 घण्टे के अन्दर घटना में संलिप्त 2 आरोपी ट्रक चालक हफीज व माल खरीदने वाला अशोक प्रजापति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 टन सरिया, 01 ट्रक, बिक्री का 2 लाख रू0 नगद, घटना में प्रयुक्त 2 अदद मोबाइल फोन व तमंचा कास्तस बरामद हुआ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त हफीज द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की पैसे की लालच में आकर उक्त घटना कारित किया था तथा बचाव हेतु जनपद अयोध्या में जनशिकायत के माध्यम से ट्रक व सरिया गायब होने का झूठा प्र???र्थना पत्र दिया था।
गिरफ्तार अभियक्तगण
1. हफीज पुत्र सज्जाद नि0 लोहसा विरहमतपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
2. अशोक प्रजापति पुत्र राममनोहर नि0 पारा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।
You May Also Like

किशोर कुमार के शहर खंडवा से ताल्लुक रखते हैं 'सितारे ज़मीन पर' के सितारे आशीष पेंढसे उर्फ़ सुनील गुप्ता!

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर आंखों की गुस्ताखियां की पहली झलक ने ज़ी सिने अवॉर्ड्स में दर्शकों को किया प्रभावित

लिटेरा पब्लिक स्कूल ने हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया मातृ दिवस

उर्वशी रौतेला ने 2025 में लगातार दो टकीला सफलताओं के बाद, लिसा डी ब्लैकपिंक के साथ 6.60 मिलियन में मूल्य वाले अपने फेरारी के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया!

देखिए अनुष्का सेन का नया कान्स लुक, खूबसूरती और एलीगेंस का परफेक्ट मेल!
