Time:
Login Register

बस्ती में 4-5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना

By tvlnews May 12, 2025
बस्ती में 4-5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना
बस्ती(उत्तर प्रदेश): आज बस्ती जिले में एक मासूम 4-5 साल की बच्ची के साथ रेप की दिल दहलाने वाली घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है! क्या हो गया है हमारे समाज को? एक नन्ही सी जान, जो अभी दुनिया को ठीक से जान भी नहीं पाई, उसकी जिंदगी को इस तरह बर्बाद कर दिया गया! ये दरिंदगी नहीं, हैवानियत की हद है!जानकारी के अनुसार, बच्ची घर में सो रही थी, तभी एक अज्ञात दरिंदा उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब बच्ची खून से लथपथ हालत में घर लौटी, तो मां की चीख निकल गई। बच्ची के गुप्तांग से रक्तस्राव होता देख मां उसे तुरंत महिला अस्पताल लेकर पहुंची।बच्ची के साथ रेप की दिल दहलाने वाली घटना पर इन्साफ के लिए सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव,रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी,कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी पहुंचे कोतवाली सदर।

You May Also Like