बस्ती:प्रधान प्रतिनिधि अनवर हुसैन का सराहनीय कार्य बना क्षेत्र में चर्चा का विषय

शिव मंदिर की बाउंड्रीवॉल और बारात घर के लिए निजी भूमि दान, विधायकों ने किया भूमि पूजन
बस्ती: आपसी सौहार्द और धार्मिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए विकासखंड बनकटी के ग्राम सभा महथा के प्रधान प्रतिनिधि अनवर हुसैन ने समाज में नई सोच और सकारात्मकता का संदेश दिया है। उन्होंने गांव में स्थित शिव मंदिर की बाउंड्रीवॉल और प्रस्तावित बारात घर के निर्माण हेतु अपनी निजी भूमि दान कर दी, जिसकी क्षेत्र भर में जमकर सराहना हो रही है।
इस पवित्र कार्य की शुरुआत भूमि पूजन से हुई, जिसमें बस्ती सदर से सपा विधायक महेंद्र यादव और महादेवा विधानसभा के विधायक दूधराम ने भाग लेकर विधिवत पूजा-पाठ कर कार्य का शुभारंभ किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अनवर हुसैन की इस पहल को सामाजिक एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीवंत मिसाल बताया।
इस अवसर पर कई प्रधान व प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अब्दुल हसन, रामनाथ, सुभाष यादव, विकास यादव, अनिल चौहान, इंद्रेश चौहान, खालिद, अखलाक, नुरुल हुदा खान, रामसागर चौधरी, चंद्रभूषण सिंह, राजेश चौधरी, धीरज कुमार राव, आदि लोग सम्मिलित हुए
स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब समाज के सभी वर्ग एक-दूसरे के धर्म और संस्कृति का सम्मान करते हैं, तभी एकता और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
इस ऐतिहासिक मौके पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने अनवर हुसैन के इस त्याग और सद्भावना को लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया l
Powered by Froala Editor
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
