Time:
Login Register

धर्मूपुर गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी

By tvlnews July 21, 2025
धर्मूपुर गांव में चोरों का आतंक, एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी

थाना कलवारी क्षेत्र के अंतर्गत धर्मूपुर गांव में बीती रात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों के अनुसार, चोरी गई नकदी और आभूषणों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।


चोरी की ये घटनाएं गांव निवासी जगराम मौर्य, तमेशर और ब्रह्मादीन के घरों में घटित हुईं। चोरों ने सुनियोजित तरीके से घरों में प्रवेश किया और कमरों की कुंडी तोड़कर अलमारी व बक्सों से नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी की भनक परिवार को सुबह तब लगी जब वे नींद से जागे और कमरों के दरवाजे टूटे हुए पाए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, और बक्सों के ताले टूटे मिले।


जब अन्य लोगों ने भी अपने घरों की स्थिति देखी तो पता चला कि पड़ोसी तमेशर और ब्रह्मादीन के घरों में भी चोरी की वारदात हुई है। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।


जांच तेज़ी से जारी: क्षेत्राधिकारी


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ितों की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पुलिस टीम जांच में जुटी है और जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।

Powered by Froala Editor

You May Also Like