Time:
Login Register

श्रद्धांजलि सभा: शिक्षा के पुरोधा स्व. चंद्र भूषण त्रिपाठी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By tvlnews July 26, 2025
श्रद्धांजलि सभा: शिक्षा के पुरोधा स्व. चंद्र भूषण त्रिपाठी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कुदरहा (बस्ती)।

राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ, कुदरहा में आज दिवंगत प्रबंधक एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में स्थित सभागार में स्व. त्रिपाठी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


चंद्र भूषण त्रिपाठी (71) का निधन विगत 26 मई, मंगलवार की भोर में बस्ती स्थित निजी आवास पर हृदयगति रुकने से हो गया था। उनके अचानक चले जाने से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।


स्वर्गीय त्रिपाठी जी शिक्षा जगत में एक प्रतिष्ठित और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने लंबे सेवाकाल में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में अनेक विद्यालयों में प्रशासनिक और शैक्षिक सुधार किए। सेवानिवृत्ति के उपरांत भी वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे और राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रबंधन का दायित्व पूरी निष्ठा से निभाते रहे।

उनका जीवन छात्रों को प्रेरणा देने और शिक्षकों को मार्गदर्शन देने वाला रहा है। उन्होंने सैकड़ों छात्रों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय सहित शिक्षकों—विवेकानंद पांडेय, रमेश चंद्र पांडेय, कुलश्रेष्ठ पांडेय, अजमत अली, शिव कुमार चौधरी, विशाल जयसवाल, यादवेंद्र चौधरी, रजनीश पांडेय, अंकिता मौर्य, नीरज, बुशरा, स्नेहा, प्रीति और अपर्णा—की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सभी ने मंच से अपने उद्बोधन में स्व. त्रिपाठी जी के योगदान, सरल स्वभाव और शिक्षा के प्रति समर्पण को स्मरण किया।


सभा का समापन उनके आदर्शों को अपनाने और विद्यालय को उनके सपनों के अनुरूप आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।

Powered by Froala Editor

You May Also Like