Time:
Login Register

बस्ती: रात में ​सोते समय सर्पदंश का शिकार हुआ युवक, इलाज के लिए ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत

By tvlnews October 21, 2025
बस्ती: रात में ​सोते समय सर्पदंश का शिकार हुआ युवक, इलाज के लिए ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत

बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर गाँव में उस समय मातम छा गया जब बेंगलुरु से दीपावली की छुट्टी मनाने आए एक युवक को सर्पदंश ने लील लिया। सोमवार देर रात हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद 24 वर्षीय युवक को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कान में महसूस हुआ विषैले जीव का डंक

बानपुर निवासी राहुल (24) पुत्र तूफानी, जो दो भाइयों में बड़े थे, बेंगलुरु में शटरिंग का काम करते थे। वह हाल ही में त्योहारों के लिए अपने पैतृक घर लौटे थे।

बताया जाता है कि सोमवार की रात राहुल अपने घर की चारपाई पर सो रहे थे। अचानक उन्हें अपने कान के पास किसी विषैले जीव के काटने का एहसास हुआ। आशंका होने पर उन्होंने झटककर देखा, तो उन्हें सांप जैसा कुछ महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत परिवारवालों को जगाकर घटना की जानकारी दी।


रेफर किए जाने के बावजूद नहीं बच सकी जान

परिजनों ने बिना देर किए राहुल को निजी वाहन से बस्ती के मेडिकल कॉलेज कैली पहुँचाया। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए कैली के डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।


परिजनों के मुताबिक, वे राहुल को लेकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बस्ती जिले की सीमा के भीतर ही युवक की जीवन लीला समाप्त हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। लालगंज पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like