Time:
Login Register

बस्ती : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , बदमाश के पैर में लगी गोली

By tvlnews July 29, 2021 0 Views
बस्ती : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , बदमाश के पैर में लगी गोली

बस्ती से बड़ी खबर


पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ।


स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव, एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश सिंह , SO वाल्टरगंज  दुर्गविजय की संयुक्त टीम के साथ बदमाश से हुई मुठभेड़।


मुठभेड़ में बदमाश  सुरेंद्र जयसवाल हुआ घायल।


बदमाश के पैर में लगी गोली।


मुठभेड़ में एक मुख्य आरक्षी राघवेंद्र पांडेय भी हुए घायल।


घायल अवस्था मे बदमाश और हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।


बदमाश में ऊपर लूट , छिनैती सहित दर्ज है करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे।


गोरखपुर जिले का रहने वाला है बदमाश सुरेंद्र जयसवाल।


बदमाश की गोरखपुर महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आयोध्या, बस्ती सहित कई जिलो की पुलिस कर रही थी तलाश।


बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना के हरदिया बक्सई मोड़ के पास हुआ मुठभेड़।


पुलिस ने बदमाश के पास से अबैध असलहा भी किया बरामद।


मुठभेड़ में स्वाट टीम के मनिंद्र प्रताप चन्द्र, मनोज रॉय, रवि प्रताप सिंह, रवि शंकर शाह, एंटी नारकोटिक्स टीम के महेंद्र यादव,कुलदीप यादव, सर्वेश नायक, सर्विलांस सेल के जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आज़ाद रहे शामिल।




रिपोर्ट- विवेक गुप्ता

Share:

You May Also Like