Time:
Login Register

गोंडा: बीमारी और गरीबी के चलते बुजर्ग ने घर में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट, मामले का संज्ञान लेकर डीएम ने दिए जांच के आदेश

By tvlnews August 10, 2021
गोंडा:  बीमारी और गरीबी के चलते बुजर्ग ने घर में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट, मामले का संज्ञान लेकर डीएम ने दिए जांच के आदेश

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वृद्ध ने फांसी लगाकर बीमारी के चलते दी जान..घर में फंदे से लटकता मिला वृद्ध पीड़ित व्यक्ति का शव| बीमारी और आर्थिक तंगी बताई जा रही सुसाइड की वजह| वृद्ध पीड़ित व्यक्ति के कमरे से मिले 2 सुसाइड नोट...सुसाइड नोट में बीमारी और गरीबी के चलते आत्महत्या का जिक्र|




इलाज न करा पाने के चलते दे दी वृद्ध पीड़ित व्यक्ति ने जान| शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुटी मनकापुर थाने की पुलिस...सुसाइड नोट की भी जाँच कर रही कोतवाली पुलिस|  



मामले का संज्ञान लेकर डीएम ने दिए जांच के आदेश...एसडीएम और सीओ की कमेटी गठित कर जांच के दिए आदेश| मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे पटेल नगर का मामला।



पूरे मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मार्कण्डेय ने दिए जांच के आदेश| प्रकरण की जांच हेतु उप जिलाधिकारी मनकापुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर की टीम गठित करते हुए आदेशित किया है  कि मामले की गहनता से जांच कर संयुक्त जांच रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराएं।



थाना कोतवाली क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत एक व्यक्ति काली प्रसाद उर्फ भगेलु द्वारा बीमारी एवं आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किए जाने का है प्रकरण।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

You May Also Like