गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का होली गीत 'रंगेला पड़ोस के' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिने जगत की नामचीन गायिका गोल्डी यादव इन दिनों अपनी आवाज का जादू चलाकर होली से पहले ही होली का हुड़दंग मचा रही हैं। वहीं भोजपुरी फिल्म जगत की सनसनी खेज बंगाली बाला अदाकारा स्नेहा बकली होली के रंग से सबको सराबोर कर रही हैं। इसी कड़ी में सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की शानदार होली सांग 'रंगेला पड़ोस के' आडियंस के बीच आया है। यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में स्नेहा बकली रंग बिरंगी साड़ी पहने तन बदन में रंग लगाये गरदा उड़ा रही हैं।
इस होली गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस स्नेहा बकली का पति दारू के नशे में चूर हैं। वह अपनी पत्नी को छोड़कर किसी दूसरी लड़की के साथ होली खेल रहा है। वह सब देखकर स्नेहा बहुत नाराज होकर कहती है कि...
'केहू रंगे कछुआ क केहू रंगे खरगोश के, फगुआ में भतार रंगेला पड़ोस के, मन करे लड़ जाई सड़ियां के खोस के, पियला में रंगेला भतार मोर पड़ोस के...'
इस गाने को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया मेरा यह होली सांग बहुत ही मजेदार बनाया गया है। इस गाने की शूटिंग करने में हमने खूब मजा किया था। होली से पहले ही इस गाने के जरिये हमने होली का हुड़दंड सेट पर बहुत मचाया था, इसीलिए गाने भरपूर मस्ती दिख रही है, जो आडियंस को खूब पसंद आ रहा है। बेस्ट होली सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद! इस गाने को पसंद करने के लिए आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!'
सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'मेरा गाया हुआ यह होली सांग बहुत ही अच्छा है। इस सांग की रिकॉर्डिंग करते समय ही लग गया था कि यह गाना ब्लॉकबस्टर हिट होगा। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ इस होली गीत अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत 'रंगेला पड़ोस के' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
You May Also Like

Grow Your Brand Awareness With Orlando Guest Blogging

THE BEST 30 Things To Do in Orlando (UPDATED 2025)

Buy Instagram Reel Views Likes Cheapest in India

Lower Back Pain Treatment in Boston, MA

Physiotherapy, Osteopathy & Chiropractic Clinic in Indore | Top Doctors & Centres
