लखनऊ न्यूज़ : गोमती नगर के विराम खंड में बीती कल सड़क पर मिले दो युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलाशा
By tvlnews
April 22, 2025
पुलिस ने दोनों की हत्याओं का खुलाशा 24 घंटे के अंदर किया।
3 आरोपी मोहित, रामदेव और शिवराज की गिरफ्तारी।
पुलिस की माने तो यह दोनों नशे की हालत में युवकों के घर में चोरी के इरादे से घुसे।
जिसके चलते हैं इन युगों ने मृतकों को पीटा और चेहरे पर कालिक पोता और शरीर पर 420 लिखकर अधमरा छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस को कल दो युवकों के शव मिलने की मिली थी सूचना।
बैट, डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट।
हत्या में 7 लोग थे शामिल,फरार आरोपियों की तलाश।
पुलिस ने बताया दोनों युवकों की पहचान बहराइच निवासी रामसवोर और दूसरे का नाम राकेश है।
फिरहाल पुलिस अभी ओर आरोपियों की तलाश में जुटी है।शशांक सिंह डीसीपी पुर्वी
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
