लखनऊ पुलिस ने पकड़ा शातिर बीटेक पास ठग गैंग | NEET छात्रों से करोड़ों की ठगी का खुलासा
लखनऊ पुलिस ने पकड़ा शातिर बीटेक पास ठग गैंग | NEET छात्रों से करोड़ों की ठगी का खुलासा
वर्ष 2011 के बीटेक का छात्र कितना शातिर हैं.पुलिस कहती हमारी फोटो न आएं,इनकी फोटो पूरे देश में आए। लखनऊ पुलिस ने नीट परीक्षा में पास कराने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। साइबर क्राइम पुलिस ने मुख्य सरगना बीटेक पास सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने छात्रों को ओएमआर शीट में सही उत्तर भरवाने और मैनेजमेंट कोटे से सीट दिलाने का झांसा देकर कई पीड़ितों से लाखों रुपये हड़पे। एक पीड़ित से 45 लाख रुपये और अन्य पीड़ितों से 20 लाख,38 लाख और 23 लाख रुपये ठगे।आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये नकद,फर्जी दस्तावेज, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। गिरोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कम मेरिट वाले NEET पास छात्रों का डेटा खरीदकर उन्हें निशाना बनाता था। यूपी, दिल्ली, गुजरात और बिहार में धोखाधड़ी के 18 से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
Powered by Froala Editor
