दिया मुखर्जी और राजनंदनी का लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

बंगाली बाला खूबसूरत अदाकारारा दिया मुखर्जी भोजपुरी सिने जगत में खूब धमाल मचा रही है। उसकी सुंदरता का खूब बखान किया जाता है। वहीं पापुलर सिंगर राजनंदनी के मधुर आवाज का हर कोई कायल है। उनकी सुरीली स्वर में गाए हुए गीतों को खूब प्यार मिलता है। ऐसे में दिया मुखर्जी और राजनंदनी की जोड़ी में बहुत ही शानदार रोमांटिक भोजपुरी लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सांग को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने के बोल सुनकर और वीडियो देखकर सबका मन झूम रहा है। इस गाने में दिया मुखर्जी ने गजब का परफॉर्मेंस किया है, वह अपनी खूबसूरती से कयामत ढा रही है और सबको दीवाना बना रही है।
इस सांग के वीडियो दिख रहा है कि दिया मुखर्जी अपने हसबैंड नील स्टार के रोमांटिक मिजाज से बहुत खुश है। उसका पति उसकी सुंदरता पर लट्टू हो है और भरपूर प्यार करता है। इस बात का बखान करते हुए दिया मुखर्जी अपनी सहेलियों से कहती है कि...
'बाड़े बलम दिलदार ये सखी, करेले केयर हमार ये सखी, करी जब मेकअप त दुलारे लगले, देखि मोरे आँखी के कजरवा नजरवा पिया मारे लगले...'
इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि 'यह गाना हसबैंड का वाइफ के लिए प्यार पर आधारित है। इस गाने पत्नी अपने पति का बेपनाह प्यार पाकर काफी खुश होती है। इस सब्जेक्ट पर बनाया हुआ गाना करके मुझे बहुत मजा आया। इस गाने का सब्जेक्ट बहुत ही प्यारा है, जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है। मैं ऑडियंस से यही कहना चाहूंगी कि आप लोग अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद हमेशा देते रहिए। आप सभी को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।'
इस गाने को लेकर राजनंदनी ने कहा कि 'यह गाना गाकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा है। यह गाना बहुत ही बढ़िया बनाया गया है। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस सांग को ऑडियंस का बहुत प्यार मिल रहा है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद!'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने शानदार अदाकारी किया है। उनके हसबैंड के रोल में नील स्टार ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Premium Link Building Agency in West Virginia | Rank 1st In Search Results

Pelvic Organ Prolapse | Plano, Frisco, Dallas TX | Female Pelvic Surgery

Link Building Services Agency in Wyoming | Expert SEO & Digital Growth

अनंतम हाईवेज़ ट्रस्ट का आईपीओ 7 अक्टूबर से खुलेगा

उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में मचाया धमाल, ग्लोबल फैशन पावरहाउस आइकन के रूप में अपनी पहचान की पुष्टि की
