बस्ती न्यूज़ : क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च किया गया
By tvlnews
March 11, 2025
1 Views

बस्ती जिले के आगामी पर्व होलिका दहन/ होली/ रमजान एवं चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत शांति/ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च किया गया गया। आगामी पर्व होलिका दहन/ होली/ रमजान एवं चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत शांति/ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र मिश्रा मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च कर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों को चेक करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा/ शांति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था का एहसास कराया गया।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
