Time:
Login Register

Basti: भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित अपाची बाइक डिवाइडर से टकराई, 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

By tvlnews November 13, 2025
Basti: भीषण सड़क हादसा! अनियंत्रित अपाची बाइक डिवाइडर से टकराई, 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

धनघटा थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित भरवलिया उर्फ टिकुइया के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में अपाची बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलवारी थानाक्षेत्र के बैडारी एहतमाली के मईपुर (पटपरवा) गांव का निवासी सरवर अली पुत्र शमशाद अली अपनी अपाची बाइक से अपने मामा के गांव पड़रिया रामपुर थाना धनघटा गया हुआ था। वापस लौटते समय से जैसे ही वह धनघटा थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित भरवलिया उर्फ टिकुईया के पास पहुंचा कि उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सरवर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे ढाई वर्षीय पुत्र हसनान और तबस्सुम को छोड़ गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। लालगंज पुलिस में पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

Powered by Froala Editor

You May Also Like