Basti: अज्ञात कारणों से लगी आग में पाँच किसानों की गन्ने की फसल जलकर खाक
By tvlnews
November 15, 2025
दुबौलिया। थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में पाँच किसानों की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। आग ने देखते ही देखते करीब तीन बीघा क्षेत्र की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
लगी आग में जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उनमें रामनारायण चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, जीतेन्द्र चौधरी, राजाराम यादव और बुद्धिराम यादव शामिल हैं।
घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण का प्रयास किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने अथक प्रयास और बचाव उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
Powered by Froala Editor
